राष्ट्रीय
30-Dec-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर एक यात्री के साथ बदसलूकी और मारपीट मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पायलट वीरेंद्र सेजवाल को गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र एयर इंडिया एक्सप्रेस का कर्मचारी है और उस पर सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री पर जानलेवा हमला करने का आरोप है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना 19 दिसंबर की है जब पीड़ित यात्री अंकित दीवान अपने परिवार के साथ यात्रा पर निकले थे। सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान लाइन में लगने को लेकर पायलट वीरेंद्र और अंकित के बीच बहस हुई। चश्मदीदों के मुताबिक बहस गाली-गलौज तक पहुंची और फिर अचानक पायलट ने अंकित के चेहरे पर जोरदार मुक्का मारा जिससे अंकित की नाक की हड्डी टूट गई उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां मेडिकल रिपोर्ट में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। अंकित ने बताया कि यह पूरी घटना उनके छोटे बच्चों के सामने हुई। पायलट की हिंसक हरकत देखकर उनके दोनों बच्चे बुरी तरह डर गए और रोने लगे। पीड़ित के मुताबिक इस घटना ने पूरे परिवार को मानसिक रूप से झकझोर दिया है। बच्चे आजकल सब समझते हैं उन्हें इस सदमे से बाहर निकालना अब सबसे बड़ी चुनौती है। दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट के सुरक्षा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में आरोपी पायलट साफ तौर पर मारपीट करता दिखाई दिया। वहां मौजूद गवाहों ने भी पुष्टि की कि विवाद को बातचीत से सुलझाया जा सकता था लेकिन पायलट ने शारीरिक हिंसा का रास्ता चुना। पुलिस के मुताबिक आरोपी पायलट वीरेंद्र को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं था। इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। सिराज/ईएमएस 30दिसंबर25 --------------------------------