अंतर्राष्ट्रीय
30-Dec-2025
...


वाशिंगटन(ईएमएस)। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब एक ऐसे विनाशकारी मोड़ पर आ चुका है, जहां से शांति की रही-सही उम्मीदें भी खत्म होती नजर आ रही हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नोवगोरोद स्थित निजी आवास पर हुए एक बड़े ड्रोन हमले ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में भूचाल ला दिया है। 28-29 दिसंबर 2025 की आधी रात को हुए इस हमले में कुल 91 ड्रोनों का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, रूस की वायु रक्षा प्रणाली (एयर डिफेंस) ने सभी ड्रोनों को समय रहते नष्ट कर दिया, जिससे राष्ट्रपति पुतिन पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना ने युद्ध की आग को और भड़का दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे अस्वीकार्य बताया है। ट्रंप का मानना है कि यह हमला न केवल गलत था, बल्कि यह बेहद गलत समय पर किया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने खुलासा किया कि इस घटना के बाद खुद पुतिन ने उन्हें फोन कर हमले की जानकारी दी। ट्रंप के अनुसार, पुतिन इस हमले को लेकर अत्यधिक क्रोधित हैं और इसे अपनी हत्या की सीधी साजिश मान रहे हैं। ट्रंप ने कहा, किसी के घर पर हमला करना एक अलग और गंभीर बात है। यह हमला शांति की कोशिशों पर पानी फेरने जैसा है। ट्रंप ने बताया कि पुतिन से उनकी फोन पर लंबी बातचीत हुई, जिसमें पुतिन ने इस हमले को एक बड़ा झटका करार दिया। इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ट्रंप ने फिलहाल टॉमहॉक मिसाइलों की आपूर्ति पर भी रोक लगा दी है। उनका मानना है कि वर्तमान माहौल बेहद नाजुक है और ऐसी कोई भी कार्रवाई आग में घी डालने का काम करेगी। चुनाव के समय ट्रंप ने युद्ध को समाप्त कराने का वादा किया था, लेकिन इस ताजा हमले ने उनकी मध्यस्थता की कोशिशों के सामने एक बड़ी दीवार खड़ी कर दी है। इस पूरे घटनाक्रम पर रूस और यूक्रेन के पक्ष पूरी तरह विरोधाभासी हैं। रूस का दावा है कि यूक्रेन ने सुनियोजित तरीके से 91 ड्रोनों के जरिए राष्ट्रपति के आवास को निशाना बनाया। क्रेमलिन ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस हमले को हल्के में नहीं लेगा और अब वह यूक्रेन के साथ किसी भी बातचीत या अपनी अगली सैन्य कार्रवाई की नीति पर नए सिरे से पुनर्विचार करेगा। रूस की ओर से इसे एक आतंकवादी कृत्य बताया जा रहा है। यूक्रेन ने आरोपों को खारिज किया वहीं दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। यूक्रेन का कहना है कि उन्होंने ऐसा कोई हमला नहीं किया है। यूक्रेनी प्रशासन का तर्क है कि रूस खुद इस तरह के आरोप लगाकर कीव पर किसी बड़े और भीषण हमले की पृष्ठभूमि तैयार कर रहा है। दो साल से अधिक समय से चल रहे इस युद्ध में पहले ही हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लाखों बेघर हो चुके हैं। पुतिन के घर पर हुए इस हमले ने अब इस आशंका को प्रबल कर दिया है कि आने वाले दिनों में रूस की ओर से कोई अत्यंत विनाशकारी जवाबी कार्रवाई देखने को मिल सकती है। वीरेंद्र/ईएमएस/30दिसंबर2025