क्षेत्रीय
30-Dec-2025


रायपुर (ईएमएस)। नगर पालिक निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के तत्वावधान में अविभाजित मध्यप्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की पुण्यतिथि के अवसर पर 31 दिसम्बर 2025, प्रातः 11 बजे राजधानी रायपुर में जिलाधीश कार्यालय के सामने स्थित नगर पालिक निगम रायपुर के पं. रविशंकर शुक्ल उद्यान परिसर में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक–4 के सहयोग से किया जा रहा है। कार्यक्रम में पं. रविशंकर शुक्ल के योगदानों को स्मरण करते हुए उन्हें सादर नमन किया जाएगा। नगर निगम रायपुर द्वारा जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, सामाजिक संगठनों एवं शहरवासियों से निर्धारित समय पर उपस्थित होकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देने का आग्रह किया गया है। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/30 दिसम्बर 2025