- अब हज यात्रा के लिए जरूरी औपचारिकता पूरी करते हुए राशि जमा करना होगी भोपाल (ईएमएस)। हज-2026 को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज-2026 हेतु चौथी प्रतीक्षा सूची जारी कर दी है। इसमें मध्यप्रदेश के 71 आवेदकों को शामिल किया गया है। इन्हें अब हज यात्रा के लिए जरूरी औपचारिकता पूरी करते हुए राशि जमा करना होगी। हज कमेटी द्वारा जारी चौथी प्रतीक्षा सूची में मध्यप्रदेश के आवेदक क्रमांक 2897 से 2967 तक के हज आवेदकों को प्रोविजनल रूप से चयनित किया गया है। इस सूची में कुल 71 आवेदक शामिल हैं। हज कमेटी की ओर से बताया गया है कि आवेदकों को 8 जनवरी से पहले 2,77,300 रुपए की राशि जमा करना अनिवार्य होगा। यह राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट या हज सुविधा मोबाइल ऐप के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेटबैंकिंग से जमा की जा सकती है। राशि जमा करने के बाद चयनित हज यात्रियों को अपने हज आवेदन फॉर्म की हस्ताक्षरित प्रति, आवश्यक दस्तावेजों के साथ मेडिकल स्क्रीनिंग व फिटनेस सर्टिफिकेट 11 जनवरी तक हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। हज कमेटी ने स्पष्ट किया है कि अग्रिम हज राशि जमा करने और दस्तावेज प्रस्तुत करने की निर्धारित अंतिम तिथि का सख्ती से पालन करना होगा। विनोद / 30 दिसम्बर 25