क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


- कहीं लेटेस्ट तकनीक तो कहीं काम आये जांच के पारपंरिक तरीके भोपाल,(ईएमएस)। विदा होते साल 2025 में राजधानी भोपाल में कई ऐसे सनसनीखेज अंधे कत्ल के मामले सामने आये जिनसे इलाके में दहशत फैल गई थी। सतर्कता और सजगता का प्रमाण देते हुए राजधानी पुलिस ने फौरन ही एक्शन लिया और इन अंधे कत्ल के मामलों का चंद घंटो में ही राजफाश कर दिया। * केस-1 आपसी रजिंश में मैकेनिक की हत्या 3 फरवरी की रात गांधी नगर थाना इलाके में आपसी रंजिश के चलते मैकेनिक अदनान की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने फौरन ही जांच-पड़ताल करते हुए मोहल्ले में ही रहने वाले लक्की और शुभम के साथ एक अन्य आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की। * केस-2 फुटपाथ पर सो रहे युवक की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या गौतम नगर थाना इलाके में 23-24 फरवरी की दरम्यानी रात वसीम (28) की सोते समय पत्थर से सिर कुचलकर हत्या किये जाने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद आरोपी आसिफ खान को दबोच लिया था। * केस-3 तलैया में सड़क पर चाकू से गोदकर हत्या 16 मार्च को तलैया थाना इलाके के पास ही आदिल की बीच सड़क पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज हत्याकांड से राजफाश कर पुलिस ने किन्नर रौनक, अलविरा और नवाब के खिलाफ मामला कायम किया था। * केस-4 बड़े भाई ने गले पर चाकू मारकर की छोटे भाई की हत्या अरेरा हिल्स थाना इलाके में आरोपी ओमकार गिरी ने 25-26 मई की आधी रात को अपनी जींस की पेंट पहनने की बात को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई विवेक गिरी के गले पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने चंद घंटो में ही इसका खुलासा कर दिया। * केस-5 लिवइन पार्टनर का गला घोंटकर मार डाला बजरिया थाना इलाके में 28 जुलाई की रात रितिका की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। जल्द ही पुलिस ने मृतका के लिवइन पार्टनर आरोपी सचिन राजपूत को गिरफ्तार कर लिया था। * केस-6 छात्र के सीने में चाकू घोंपकर की हत्या 6 अगस्त की सुबह तड़के अयोध्या नगर इलाके में पेट्रोल पंप पर पहले पेट्रोल डलवाने के विवाद में इंदौर से एलएलबी की पढ़ाई कर रहे संस्कार बबेले की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने फौरन ही कार्यवाही करते हुए निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाले तीन बदमाशों को दबोच लिया था। * केस-7 सोते समय बलराम की हत्या बैरसिया थाना इलाके में 9-10 अगस्त की दरम्यानी रात बलराम उर्फ भूरा मीणा की सोते समय कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी। अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी सरिता मीणा को पकड़ा था। * केस-7 युवती की गला रेत कर हत्या का खुलासा 1-2 सितंबर की दरम्यानी रात टीटी नगर थाना इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती की घर में घुसकर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्या का आरेाप युवती से एक तरफा प्रेम करने वाले उसके कथित प्रेमी मुबीन खान पर लगा है। * केस-8 दोस्त को उतार दिया मौत के घाट हबीबगंज थाना इलाके में 18 अक्टूबर को आशीष उईके की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने चंद घंटो में ही हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए मृतक के दोस्त सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। * केस- 8 बड़े भाई को छोटे भाई ने मार डाला 14-15 नवंबर की रात कमला नगर थाना इलाके में धर्मेन्द्र सिंह चौहान की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जल्द ही राजफाश करते हुए आरोपी छोटे भाई मनोज चौहान ऊर्फ राजू के खिलाफ मामला कायम किया था। * केस-9 पत्नी ने सोते समय पति को उतार दिया था मौत के घाट 3-4 दिसंबर की दरम्यानी रात गुनगा क्षेत्र में बापूलाल लोधी (45) की दालान में सोते समय हत्या कर दी गई थी। चंद घंटो में ही पुलिस ने इसका राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था। * केस-10 भतीजे ने की थी चाचा की हत्या 7-8 दिसंबर की रात बिलखिरिया थाना इलाके में लीला गिरी (55) की हत्या कर दी गई थी। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने जल्द ही हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए हत्या के आरोप में मृतक के भतीजे आनंद गिरी को पकड़ लिया। जुनेद / 30 दिसंबर