क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


- गुना को बाढ़ से बचाने की मुहिम तेज - नदियों-तालाबों की सफाई और अतिक्रमण हटाने की मांग गुना (ईएमएस)| शहर को बाढ़ से बचाने और पर्यावरण संरक्षण को लेकर गुनिया बचाओ आंदोलन के तहत मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंचे और जिला दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गुनिया नदी, पनरिया नदी, ओडिया नदी, भुजारिया तालाब, सिंगवासा तालाब, गोपालपुरा तालाब, रानीतलैया तथा हिलगना तालाब की सफाई, अवैध अतिक्रमण हटाने और किनारों को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि बरसात के दौरान शहर में बढ़ने वाली बाढ़ की मुख्य वजह इन जलस्रोतों का प्रदूषण, प्राकृतिक प्रवाह में बाधा और बढ़ते अतिक्रमण हैं, जिससे पानी का बहाव रुककर आवासीय इलाकों में भराव की स्थिति बनती है। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि एनजीटी ने देशभर में नदियों, तालाबों और फ्लड प्लेन जोन को अतिक्रमण मुक्त कर ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में गुना जिले में भी इन निर्देशों का सख्ती से पालन जरूरी है। ज्ञापन में मांग की गई कि प्रशासन सफाई अभियान चलाकर जलस्रोतों को प्रदूषण मुक्त करे, गंदे नालों के बहाव पर रोक लगाई जाए और फ्लड प्लेन क्षेत्र में किए गए सभी अवैध निर्माण तत्काल हटाए जाएं। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने के बाद वृक्षारोपण किया जाए, ताकि प्राकृतिक जल प्रवाह सुचारु रहे और भविष्य में बाढ़ का खतरा कम हो सके। इस दौरान डॉ. पुष्पराग एडवोकेट सहित कई जलवायु कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा और गुना को बाढ़ संकट से उबारने के लिए ठोस कदम उठाएगा।- सीताराम नाटानी