राज्य
30-Dec-2025


मथुरा (ईएमएस)। कान्हा की नगरी मथुरा में नए साल के पहले दिन यानी पहली जनवरी 2026 को अभिनेत्री सनी लियोन एक निजी कार्यक्रम में शामिल होना था। इसको लेकर जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है। लेकिन, सनी लियोन के इस कार्यक्रम का मथुरा के संत समाज ने विरोध शुरू कर दिया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के बैनर तले सैकड़ो साधु संतों ने सनी लियोन का कार्यक्रम रद करने की मांग की। धार्मिक स्थल पर इस तरह के आयोजन न करने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। संतों का कहना था कि जहां भगवान कृष्ण और राधा ने लीलाएं की हैं, वहां पर इस तरह के आयोजन नहीं होने चाहिए। इसके बाद प्रशासन ने आयोजन की अनुमति रद कर दी। गौरतलब है कि ट्रंक होटल में एक जनवरी 2026 को निजी संस्थाओं द्वारा अभिनेत्री सनी लियोन का निजी कार्यक्रम रखा गया था, जिसको लेकर आयोजक टिकट की बिक्री धड़ल्ले से करा रहे थे। कार्यक्रम का विरोध करते हुए संत समाज का कहना था कि धार्मिक नगरी में इस तरह के आयोजन नहीं होने चाहिए। ये एक पवित्र नगरी है और भगवान श्री कृष्ण राधा ने इस स्थान पर लीलाएं की हैं। फलाहारी संत दिनेश शर्मा ने बताया हमने जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा था। कार्यक्रम को रद करने की मांग की थी। लिखा था, जहां पर साधु संत जाकर भजन साधना और प्रवचन करते हैं, उस स्थान पर इस तरह के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। जितेन्द्र 30 दिसम्बर 2025