5 दिनों में 1 करोड़ 65 लाख रूपए से अधिक की संपत्ति जब्त भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा विगत 5 दिनों में प्रदेश के विभिन्न जिलों में अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं तस्करी के मामलों में प्रभावी कार्यवाहियां की गई हैं। इन दौरान पुलिस ने विभिन्न जिलों में कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 65 लाख रूपए से अधिक मूल्य की अवैध शराब, वाहन सहित अन्य सामग्री जब्त कर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए हैं। प्रमुख कार्यवाहियां: जिला नर्मदापुरम थाना सोहागपुर पुलिस द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 11,229.59 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक जब्त किया गया। जब्त की गई कुल संपत्ति की कीमत लगभग 68 लाख 65 हजार रूपए है। जिला आलीराजपुर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 157 पेटी (1,884 बल्क लीटर) अवैध बीयर शराब एवं एक महिन्द्रा पिकअप वाहन जब्त कर लगभग 13 लाख 51 हजार रूपए की संपत्ति जब्त की है। प्रकरण में 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला इंदौर (ग्रामीण) थाना बेटमा पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 47 पेटी (423 लीटर) अवैध देसी एवं अंग्रेजी शराब तथा एक कार जब्त की। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 7 लाख 12 हजार रूपए है। जिला विदिशा थाना कोतवाली पुलिस ने 11 पेटी (99 लीटर) अवैध शराब एवं कार सहित कुल 3 लाख 65 हजार रूपए की संपत्ति जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला मुरैना थाना बागचीनी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने 20 पेटी अवैध देशी शराब एवं 01 कार जब्त कर लगभग 4 लाख 72 हजार रूपए की संपत्ति जब्त की है। जिला सागर थाना रहली पुलिस ने पिकअप वाहन सहित 32 पेटी अवैध शराब जब्त कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए लगभग 6 लाख 60 हजार रूपए की संपत्ति जप्त की गई। जिला दतिया थाना कोतवाली पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन से अवैध शराब का परिवहन कर रहे 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 577.5 लीटर अवैध शराब (कीमत लगभग 2 लाख 29 हजार ) एवं वाहन जब्त किया गया। मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध इस प्रकार की सख्त एवं निरंतर कार्रवाइयों से स्पष्ट है कि मध्यप्रदेश पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर दृढ़ता से कार्य कर रही है। आम नागरिकों से अपील है कि अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस थाने तथा डायल-112 को दे। हरि प्रसाद पाल / 30 दिसम्बर, 2025