राज्य
30-Dec-2025


प्रतापगढ़ (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा और उनके पूर्व ब्लाक प्रमुख पुत्र के काफिले में शामिल कार में तोड़फोड़ करने और समर्थकों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने भाजपा के पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा समेत 26 लोगों के खिलाफ सोमवार देर शाम मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक रानीगंज कस्बा निवासी लाल मणि तिवारी की ओर से थाना रानीगंज में दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि 27 दिसंबर की रात वह पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा और उनके बेटे पूर्व ब्लाक प्रमुख पूर्णांश ओझा के साथ क्षेत्र से एसआईआर अभियान में शामिल होकर रानीगंज स्थित आवास पर लौट रहे थे कि रानीगंज रेलवे क्रॉसिंग के पास दोनों पक्षों का सामना हो गया और विवाद होने लगा जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। पुलिस ने मारपीट में घायल लोगों का मेडिकल भी कराया था। जितेन्द्र 30 दिसम्बर 2025