क्षेत्रीय
30-Dec-2025
...


जल संचय अभियान अंतर्गत जन अभियान परिषद ने किया बोरी बंधान शिवपुरी (ईएमएस)। पानी हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है इसको संरक्षित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी हैं। वर्षा जल को सहेजने का कार्य हमें बड़े स्तर पर करना है। इसमें जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समिति एवं नवांकुर संस्थाओ द्वारा अहम भूमिका निभाई जा रही है। उक्त विचार श्री प्रहलाद भारती जी पूर्व विधायक पूर्व उपाध्यक्ष म. प्र. पाठ्य पुस्तक निगम राज्य मंत्री दर्जा द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड शिवपुरी अंतर्गत सतनवाड़ा सेक्टर के ग्राम सतनवाड़ाकला में आयोजित जल संचय अभियान अंतर्गत बोरी बंधान कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर विकासखंड समन्वयक शिवपुरी शिशुपाल सिंह जादौन, भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदन सिंह धाकड़, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र राजपूत, प्रस्फुटन समिति प्रमुख रमेश सेन, परामर्शदाता रेखा समाधियां प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा के मार्गदर्शन में जा रहे हैं जल संचय अभियान अंतर्गत विकासखंड शिवपुरी के विभिन्न ग्रामों में जन अभियान परिषद की प्रस्फुटन समितियो, नवांकुर संस्थाओं एवं सीएमसीएलडीपी छात्रों एवं मेंटर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुसार जल के संचय हेतु चलाए जा रहे जल संचय अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। एवं प्रत्येक सेक्टर में नदी में बहते हुए जल को सहेजने हेतु बोरी बंधान किया जा रहा है। ग्राम सतनबाड़ा में आयोजित इस बोरी बंधान कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य अतिथि प्रहलाद भारती जी द्वारा सभी को जल संचय हेतु जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में रामनिवास धाकड़,धनीराम धाकड़ओमप्रकाश सेन, पंचायत सचिव यतीश अग्रवाल,शिव सिंह,सुखदेव धाकड़, दयाकिशन धाकड़, खेमचंद पाल, रीता बाथम,रचना कुशवाह, अर्चना सेन, राहुल रावत, शकुन धाकड़, प्रीति धाकड़ सहित बड़ी संख्या में प्रस्फुटन समिति सदस्य एवं छात्रों द्वारा सहभागिता की गई। रंजीत गुप्ता/ईएमएस/30/12/2025