क्षेत्रीय
30-Dec-2025


गरियाबंद (ईएमएस)। कलेक्टर बीएस उइके ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर ने आज जनदर्शन में 21 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम मुरमुरा की भगवती बाई साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतिक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए, ग्राम मुढ़ीपानी के सरजुराम ने वन भूमि के संबंध में, ग्राम कोकड़ी की साक्षी साहू ने पेंशन दिलाने के लिए, ग्राम कोकड़ी के बुधराम साहू ने रकबा में सुधार कराने एवं नाम जुड़़वाने के लिए, ग्राम कुरूद के जितेन्द्र कुमार साहू ने श्रम आईडी में त्रुटी सुधार कराने के लिए, नगर पंचायत फिंगेश्वर के हिमांशु निर्मलकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में काम दिलाने के लिए, ग्राम बेलर के प्रीतम चंद साहू ने राजस्व अभिलेख में त्रुटी सुधार कराने के लिए, नगर पंचायत कोपरा के नगरवासियों ने पानी निकासी एवं नहर में लाईनिंग के लिए, ग्राम बेलटुकरी के लखनलाल साहू ने समस्या का निराकरण कराने के लिए, ग्राम मुरमुरा के अशोक कुमार यादव ने वन परिक्षेत्र पाण्डुका अंतर्गत चौकीदार का काम दिलाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये। इस पर कलेक्टर श्री उइके ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चन्द्राकर, अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे, सभी एसडीएम, जनपद सीईओ सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे। सत्यप्रकाश/चंद्राकर/30 दिसंबर 2025