वाराणसी (ईएमएस)। नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर क्षेत्र का व्यापक भ्रमण एवं स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा, यातायात एवं भीड़ प्रबंधन व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। प्रतिदिन 4–5 लाख श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में 200 अतिरिक्त पुलिस बल, PAC कंपनियों, सघन निगरानी, बैरिकेडिंग एवं सुव्यवस्थित कतार प्रणाली लागू की गई है। मैदागिन से गोदौलिया तक सम्पूर्ण क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित कर केवल पैदल आवागमन की अनुमति दी गई है तथा पुलिस वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। रामापुरा से गोदौलिया तक पैदल भ्रमण कर बैरिकेडिंग, पुलिस तैनाती, यातायात नियंत्रण, अतिक्रमण एवं जाम की स्थिति का निरीक्षण किया गया, जिसमें नियम उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। माघ मेले की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए महाकुंभ तर्ज पर तैयार व्यवस्थाएं लागू की जा रही हैं। गंगाघाटों पर नावों की ओवरलोडिंग पर रोक, लाइफ जैकेट अनिवार्य, बम डिस्पोजल टीम द्वारा चेकिंग तथा पृथक पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। गोदौलिया से दशाश्वमेध गंगा घाट तक अवैध अतिक्रमण एवं रोड जाम की समस्या पर सख्त रुख अपनाते हुए 10 दुकानदारों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया । यातायात सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सड़क के किनारे अथवा वाहनों में बैठकर शराब पीने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर सघन चेकिंग एवं सख्त वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, पुलिस उपायुक्त सुरक्षा अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी., सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त सहित थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे । डॉ नरसिंह राम/ईएमएस/31/12/2025