राज्य
31-Dec-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) बैरवा समाज जनो ने स्थानीय मालवा मिल चौराहे पर स्थित संत शिरोमणि बालीनाथ प्रतिमा को दूध ओर जल से स्नान करा माल्यार्पण कर संत शिरोमणि बालीनाथ महाराज की जंयती मनाई। इस अवसर पर समाजजनों ने एक दूसरे को बधाई दी । संत बालीनाथ महाराज प्रतिमा संघर्ष समिति के अध्यक्ष मोहन मेहरा के अनुसार 31 दिसंम्बर संत शिरोमणि बालीनाथ जयंती पर प्रातः सभी क्षेत्रों से प्रभात फेरी एवं वाहन रैली निकाली गई जिसमें बैरवा समाज के युवा एवं महिलाएं भजन कीर्तन करते शामिल हुई। इस अवसर पर अनिल बेनवाल, अमित मुराड़े, कपिल जाटवा, मोहन मेहरा, विजय कुवाल, आकाश टटवाडे, ममता बेनवाल, पुर्वी मेहरा, कोमल जवानियां, नीति बैरवा, सरिता निर्मल, अनिता गोमे सहित समाज के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आनन्द पुरोहित/ 31 दिसंबर 2025