इन्दौर (ईएमएस) ट्रैन की बोगी में एक शव कि सूचना के बाद इन्दौर रेलवे स्टेशन पर सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा मामले में जांच कार्रवाई शुरू की। मामला कोटा-इंदौर एक्सप्रेस का है। जीआरपी के अनुसार कोटा एक्सप्रेस कल अपने निर्धारित समय पर इंदौर आई थी। ट्रेन के खाली होने के दौरान रेलवे स्टाफ और अन्य यात्रियों की नजर बोगी में अचेत पड़े एक व्यक्ति पर पड़ी। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी मौके पर पहुंचे। जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान संजू पिता हरप्रसाद साहू, निवासी गुना के रूप में हुई है। जीआरपी ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजन को सूचना दे दी है। फिलहाल मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आशंका है कि सफर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने या दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई होगी। वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी। आनन्द पुरोहित/ 01 जनवरी 2026