देहरादून,(ईएमएस)। उत्तराखंड के देहरादून में छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में एक जिम ट्रेनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्रा द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्लेमेंटाउन क्षेत्र से जिम ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया। शिकायत में छात्रा ने कहा कि वह पिछले 10-15 दिनों से क्लेमेंटाउन स्थित फिट एंड फाइन जिम में कसरत करने जा रही थी जहां ट्रेनर द्वारा उसके मोबाइल फोन पर गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा था। मीडिया रिपोर्ट में शिकायत के मुताबिक छात्रा जब अपने भाइयों के साथ जिम ट्रेनर नदीम अंसारी को समझाने गई तो उसने उसके भाइयों के साथ भी अभद्रता व्यवहार किया। पुलिस ने जिन ट्रेनर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसने बताया कि मामले की जांच में प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर जिन ट्रेनर को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। सिराज/ईएमएस 01जनवरी26