- ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त अभियान चलाया नई दिल्ली (ईएमएस)। नए साल के जश्न के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त अभियान चलाया। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वाले 868 लोगों के चालान काटे गए। तेज रफ्तार और स्टंट पर भी लगाम लगाई गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 20,000 पुलिसकर्मी तैनात थे। अभियान का उद्देश्य केवल कार्रवाई नहीं, बल्कि नशे में ड्राइविंग के खिलाफ कड़ा संदेश देना था। अधिकारी ने बताया कि नशे में ड्राइविंग, तेज रफ्तार, बाइक स्टंट और अन्य खतरनाक यातायात उल्लंघनों पर लगाम लगाने के लिए शहर की प्रमुख सड़कों, नाइटलाइफ हब्स और रिहायशी इलाकों में विशेष प्रवर्तन टीमें तैनात की गई थीं। रात भर विभिन्न चेकपॉइंट्स पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई और मोटर चालकों को जांच से बचने से रोकने के लिए टीमों ने अपने स्थान बदलते रहे। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/01/ जनवरी /2026