क्षेत्रीय
01-Jan-2026
...


- दो वर्षों से प्रतीक्षारत चयनित अभ्यर्थियों का मुद्दा उठाया बिलासपुर (ईएमएस)। उच्च न्यायालय बिलासपुर (छत्तीसगढ़) द्वारा पारित आदेश के अनुपालन की मांग को लेकर जिला शहर युवा कांग्रेस एवं जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में आज जिलाधीश, जिला-बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत रिक्त 2300 सहायक शिक्षक पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग रखी गई। ज्ञापन सौंपते हुए जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष शेरू असलम एवं जिला ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुनील पटेल ने बताया कि याचिका क्रमांक ङ्खक्कस् 3052/2025, 3999/2025 एवं 3946/2025 में माननीय उच्च न्यायालय ने 26 सितंबर 2025 को आदेश पारित करते हुए दो माह के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद अब तक नियुक्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई है। युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शिक्षक भर्ती 2023 के तहत चयनित योग्य अभ्यर्थी लगभग दो वर्षों से नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लंबे समय से जारी इस देरी के चलते कई अभ्यर्थी आयु सीमा समाप्त होने की स्थिति में पहुंच रहे हैं। यह मामला केवल नियुक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य, आजीविका और सामाजिक सम्मान से भी जुड़ा हुआ है। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से यह भी उल्लेख किया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुरूप 1:3 अनुपात में नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ की जानी चाहिए, जिससे चयनित अभ्यर्थियों को राहत मिल सके और रिक्त पदों पर समयबद्ध नियुक्ति सुनिश्चित हो। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया और उनकी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया गया। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 01 जनवरी 2025