- एक जेल में, दूसरा फरार बिलासपुर (ईएमएस)। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई एक्टिवा चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। करीब छह महीने पहले तेलीपारा इलाके से चोरी हुई स्कूटी को बरामद करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि उसका साथी अब भी फरार है। मामला सामने आने के बाद लगातार पतासाजी में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, जरहाभाठा मंदिर के पास रहने वाली पूर्णिमा ताम्रकार ने 16 जुलाई को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 11 जून 2025 को उन्होंने अपनी एक्टिवा स्कूटी तेलीपारा क्षेत्र में संजय शुक्ला के घर के पास खड़ी की थी और घर रानीगांव चली गई थीं। 14 जून की रात करीब एक बजे अज्ञात चोर स्कूटी चोरी कर ले गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पटेल और नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के निर्देश पर चोरी के मामलों में सख्ती बरतते हुए सिटी कोतवाली पुलिस लगातार संदिग्धों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने करबला चौक इलाके में दबिश देकर 20 वर्षीय शेख साहिल को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी शेख साहिल ने खुलासा किया कि उसने अपने साथी इमरान खान उर्फ इम्मू के साथ मिलकर एक्टिवा चोरी की थी और स्कूटी को घर में छिपाकर रखा था। आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई एक्टिवा स्कूटी पुलिस ने बरामद कर ली। 29 दिसंबर को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार, इस मामले में शामिल दूसरा आरोपी इमरान खान उर्फ इम्मू, निवासी चांटीडीह बंधु कॉम्प्लेक्स, फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 01 जनवरी 2025