- फूटेज ने खोली पोल, एक गिरफ्तार, दो फरार बिलासपुर (ईएमएस)। दिनदहाड़े कट्टा अड़ाकर लूट की कोशिश करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह पर पुलिस ने करारा प्रहार किया है। तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में सजा काट चुका एक कुख्यात अपराधी पुलिस के शिकंजे में आ चुका है। जबकि उसके तीन साथी अभी फरार हैं। सनसनीखेज मामले का खुलासा 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद संभव हो सका। मामला थाना सरकंडा क्षेत्र का है। 19 दिसंबर की सुबह जबड़ापारा निवासी लखन उर्फ निटी देवांगन रोज़ की तरह अपनी एक्टिवा से कंपनी गार्डन के पास समोसा दुकान लगाने जा रहा था। सुबह करीब 7:15 बजे आनंद डेयरी के पास तीन युवक मोटरसाइकिल से आए और उसकी स्कूटी के सामने आकर रास्ता रोक लिया। पीछे बैठे युवक ने गले में पहनी सोने की चैन पकड़ते हुए कट्टा दिखाया और चैन दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। हालांकि लखन ने हिम्मत दिखाई और शोर मचा दिया। आसपास लोगों की हलचल बढ़ते देख आरोपी लूट को अंजाम दिए बिना मुख्य सडक़ की ओर भाग निकले। घटना की रिपोर्ट मिलते ही थाना सरकंडा में अपराध दर्ज कर पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू, साइबर सेल और सरकंडा थाना की संयुक्त टीम बनाई गई। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांच की गई। फुटेज में साफ दिखा कि तीनों आरोपी एक होंडा साइन मोटरसाइकिल पर सवार थे। इसके बाद शहरभर के करीब 300 कैमरों की फुटेज खंगाली गई और तकनीकी विश्लेषण के जरिए संदिग्धों की लोकेशन अनुपपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेस की गई। पुलिस टीम ने दबिश देकर गगनदीप बंसल निवासी करावल नगर, दिल्ली को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि पूर्व में तिहाड़ जेल में हत्या के मामले में बंद था। जोल में उसकी दोस्ती विजय लांबा से हुई। जेल से छूटने के बाद विजय लांबा और उसके साथी आमीर और शकील के साथ मिलकर बिलासपुर में लूट की योजना बनाई। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वारदात को अंजाम देने के लिए तखतपुर से होंडा साइन मोटरसाइकिल और अंबिकापुर से टीवीएस स्पोट्र्स बाइक चोरी की गई थी। दोनों चोरी की मोटरसाइकिलें बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास छिपाकर रखी गई हैं। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दोनों मोटरसाइकिलें बरामद कर लिया हैं। फिलहाल विजय लांबा, आमीर और शकील फरार हैं। आरोपी ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा विजय लांबा के पास है। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। पूरी कार्रवाई में एसीसीयू, साइबर सेल और थाना सरकंडा की टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई शहर में सक्रिय आपराधिक गिरोहों के लिए कड़ा संदेश है कि तकनीक और कानून से कोई नहीं बच सकता। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 01 जनवरी 2025