क्षेत्रीय
01-Jan-2026
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के रातीबढ़ क्षेत्र में स्थित केरवा के जंगल में आरोपी प्रापर्टी डीलर द्वारा इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाली युवती के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को पैसों की मदद के बहाने से मिलने के लिये बुलाया था। इसके बाद रिसॉर्ट ले जाकर मारने की धमकी देकर उसके साथ ज्यादती की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 19 वर्षीय युवती ने अपनी शिकायत में बताया की वह इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है। अपनी एक सहेली के जरिए उसकी पहचान प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करने वाले आरोपी समीर नामक युवक से हुई थी। युवती की मां की तबीयत खराब होने पर उसे पैसों की जरूरत थी, इसके लिये उसने समीर से 5 हजार रुपए की मदद मांगी। जहूर ने उसे पैसे देने के लिए हामी भर दी। आरोप है की समीर ने 31 दिसबंर बुधवार की शाम को पीड़िता को पैसे देने के बहाने से नेहरू नगर इलाके में बुलाया। जब पीड़िता वहॉ पहुचीं तब आरोपी उसे घुमाने के बहाने केरवा डेम जंगल कैंप में ले गया। यहां ले जाने के बाद उसने जान से मारने की धमकी देकर युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला और बाद में धमकाते हुए भाग गया। आरोपी के भागने के बाद यूवती ने डायल 112 पर सूचना दी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस युवती की शिकायत सुनकर उसे थाने लेकर आई। यहॉ महिला अधिकारी ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और मेडिकल कराने के बाद आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है की आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है, और जल्द ही उसे पकड़ लिया जायेगा। जुनेद / 1 जनवरी