राज्य
01-Jan-2026


* सायरन-हूटर बजाते युवकों का वीडियो वायरल * पुलिस से कार्यवाही की मांग कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में कुछ युवकों पर आरोप हैं कि उनके द्वारा तेज रफ्तार कार में पुलिस सायरन का इस्तेमाल कर लोगो को परेशान करने का एक मामला सामने आया है। यह घटना कैबिनेट मंत्री के निवास स्थान के मुख्य मार्ग से दर्री की ओर जाते हुए हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा हैं कि वायरल वीडियो में दिख रही कार का नंबर न तो शासकीय था और न ही टैक्सी परमिट का। युवकों की यह हरकत कानून का उल्लंघन मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह कार पहले भी कई बार सड़क पर तेज रफ्तार में सायरन बजाते हुए देखी गई है। इसी कड़ी में देर रात घंटाघर मुख्य मार्ग पर तीन बाइक सवार युवक भी हूटर और लाउडस्पीकर के माध्यम से सायरन बजाते हुए हुड़दंग मचाते दिखे। इनमें दो एक्टिवा और एक बाइक शामिल थी, जिन पर नंबर प्लेट भी नहीं थी। इन युवकों की हरकतों से भी राहगीर परेशान थे। जानकारी के अनुसार उक्त युवक सुभाष चौक से घंटाघर मार्ग होते हुए रवि शंकर मुख्य मार्ग की ओर निकल गए। इनकी ऐसी हरकतें पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है। पुलिस आपराधिक गतिविधियों को रोकने और वारंटियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसके अतिरिक्त, तीन सवारी और मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन का नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी निरंतर कार्यवाही की जा रही है। 01 जनवरी / मित्तल