मधुबनी, (ईएमएस)। मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर जिले के समस्त नागरिकों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में नई उमंग, आशा, प्रेम, भाईचारे एवं सद्भावना का संदेश लेकर आए तथा जिले के सर्वांगीण विकास में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो। जिलाधिकारी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जिलेवासियों की उम्मीदों और अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने के लिए जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है। विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ सरकार की सभी विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। स्वच्छ, पारदर्शी एवं जवाबदेह प्रशासन के माध्यम से जनसेवा को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सात निश्चय पार्ट-3, जल-जीवन-हरियाली अभियान, नशामुक्ति अभियान, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक सुधार कार्यक्रमों को व्यापक जनसहभागिता के साथ सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन दृढ़ संकल्पित है। इन अभियानों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन और सतत विकास को गति दी जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में संचालित सभी विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं शत-प्रतिशत कार्यान्वयन सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता में है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर शैक्षणिक वातावरण का निर्माण तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ एवं जनोपयोगी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को शीघ्र एवं प्रभावी रूप से धरातल पर उतारना भी जिला प्रशासन की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल है। ताकि जिले के विकास को नई दिशा और गति मिल सके। जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने नववर्ष के अवसर पर जिलेवासियों से आपसी सौहार्द, सामाजिक एकता एवं सकारात्मक सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए सभी के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्तिक कुमार/संतोष झा- ०१ जनवरी/२०२६/ईएमएस