राज्य
01-Jan-2026


इन्दौर (ईएमएस) स्थानीय अभिनव कला समाज सभागार में आज 2 जनवरी को शहर के संगीतप्रेमियों के लिए संस्था म्यूज टेम्पल फेन्स क्लब अपनी 115वीं प्रस्तुति के रूप में नववर्ष 2026 की शुरुआत एक बेहद सुरीली शाम के साथ कर रहा है। इस संगीतमय शाम का शीर्षक सदाबहार नगमे तुमने पुकारा और हम चले आये पर रखा गया है। यह कार्यक्रम पुराने गीतों और सुनहरी यादों को समर्पित होगा। इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए फेन्स क्लब ने विशेष तौर पर तैयारी की है। यह संगीतमय आयोजन शाम सात बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम का संचालन अन्नु शर्मा करेंगे, जबकि संगीत संयोजन दीपेश जैन और ढोलक कांगो पर जयदेव रावला संगत देंगे। आयोजकों के अनुसार नए वर्ष के इस पहले आयोजन में विजय अरोरा, आलोक साकल्ले, राधेश्याम वाधवानी, नीलम तनवानी, प्रीति मकवाना सहित शहर के कई प्रतिष्ठित गायक सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे। आनन्द पुरोहित/ 01 जनवरी 2026