राज्य
01-Jan-2026


- नए जिले, नई तहसीलें और नई सीमाएं बनाने पर रोक भोपाल (ईएमएस)। भारत सरकार द्वारा जनगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी राज्यों को सीमाएं फ्रीज करने के आदेश केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हैं। मध्य प्रदेश में इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर थी। जब तक जनगणना का कार्य पूरा नहीं होता है। तब तक कोई भी नया जिला और नई तहसील इत्यादि नहीं बनाई जा सकेगी। नाही सीमाओं पर किसी किस्म का कोई परिवर्तन संभव होगा। जो भी मामले लंबित थे, अब उन सभी मामलों में जनगणना होने के बाद ही कोई परिवर्तन किया जा सकेगा। मध्य प्रदेश में नए जिले और नई तहसील बनाने के जो प्रस्ताव थे। अब उन पर कोई भी विचार या निर्णय राज्य सरकार नहीं ले सकेगी। एसजे / 01 जनवरी 26