मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई महानगरपालिका चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि पार्टी के एक उम्मीदवार ने अधिकृत एबी फॉर्म की डुप्लीकेट कॉपी बनाकर अपनी पत्नी के नाम से फॉर्म भरा और अब अपना फोन बंद कर दिया है जिससे उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। दरअसल सीट बंटवारे में यह प्रभाग शिवसेना (शिंदे) को जाने से भाजपा मुश्किल में पड़ गई है। इसलिए, मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर संबंधित व्यक्ति का नामांकन रद्द करने की मांग की है। प्रभाग क्रमांक 173 से भाजपा टिकट की चाहत रखने वाली शिल्पा केलुस्कर और उनके पति दत्ता केलुस्कर ने ऐसा किया है। पार्टी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एबी फॉर्म बांटे थे। सीट बंटवारा फाइनल होने के बाद, शिवसेना को मिली सीटों के उम्मीदवारों के एबी फॉर्म वापस ले लिए गए। हालांकि, शिल्पा केलुस्कर के पति दत्ता केलुस्कर ने पार्टी से मिले ओरिजिनल एबी फॉर्म की कलर फोटोकॉपी बना ली। पार्टी को ओरिजिनल फॉर्म लौटाने के बाद, ज़ेरॉक्स कॉपी के आधार पर शिल्पा का नाम भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर चुनाव आयोग को भेज दिया। यह मामला सामने आने के बाद, भाजपा के मुंबई अध्यक्ष अमित साटम ने चुनाव अधिकारियों को एक पत्र लिखकर बताया कि शिल्पा केलुस्कर को पार्टी की गलती से एबी फॉर्म दिया गया था और बाद में उसे वापस ले लिया गया। फिर भी, उन्होंने नकली, यानी डुप्लीकेट फॉर्म दाखिल किया है। इसलिए, पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी रद्द करने की मांग की है। स्वेता/संतोष झा- ०१ जनवरी/२०२६/ईएमएस