अंतर्राष्ट्रीय
01-Jan-2026
...


वोलोदिमिर जेलेंस्की का जनता को संदेश कीव,(ईएमएस)। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने नए साल के संदेश में कहा कि वहां युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं, लेकिन कमजोर या अस्थायी शांति समझौते को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करने वाले है। जेलेंस्की ने कहा कि करीब 4 साल से चल रहे युद्ध ने यूक्रेनियों को थका दिया है, लेकिन थकान का मतलब हार या सरेंडर नहीं है। उन्होंने कहा कि वे सिर्फ इसतरह के समझौते पर ही साइन करने को तैयार हैं, जो मजबूत हो और जिससे यूक्रेन में लंबे समय के लिए शांति ला सके। जेलेंस्की ने कहा कि शांति समझौता लगभग 90 प्रतिशत तैयार है। यूक्रेनी इलाके पर कंट्रोल और लोगों की सुरक्षा गारंटी को लेकर 10 प्रतिशत समझौता नहीं हो पाया है। यूक्रेन चाहता है कि मौजूदा सीमाएं ऐसी ही बनी रहें, जबकि रूस डोनबास और दूसरे दक्षिण-पूर्वी हिस्सों पर और अधिकार चाहता है। आशीष दुबे / 01 जनवरी 2026