क्षेत्रीय
01-Jan-2026
...


- उड़ीसा प्रांत निर्मित ‘ट्रिपल लाल घोड़ा’ छाप कच्ची महुआ जप्त गरियाबंद,(ईएमएस)। जिले में कलेक्टर भगवान सिंह उईके के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में गरियाबंद जिले की आबकारी टीम द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। राजिम सर्कल अंतर्गत गश्त के दौरान बरेठिन कोना जंगल क्षेत्र से 100 बल्क लीटर अवैध कच्ची महुआ मदिरा एवं 1,350 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद कर जब्त किया गया। मौके पर महुआ लाहन को नष्ट किया गया। इस प्रकरण में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2011) की धारा 34(2) के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इसी क्रम में एक अन्य कार्रवाई में वृत्त देवभोग अंतर्गत गश्त के दौरान उसरीपानी कच्ची सड़क किनारे एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखी उड़ीसा प्रांत निर्मित ‘ट्रिपल लाल घोड़ा’ छाप कच्ची महुआ शराब प्रत्येक 200-200 एम.एल. की कुल मात्रा 10.40 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इस प्रकरण में भी अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2011) की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों की पतासाजी जारी है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव, रजत चंद ठाकुर, आबकारी मुख्य आरक्षक चंद्रोल गायकवाड़, आबकारी आरक्षक पितांबर चौधरी, नगर सैनिक संजय नेताम, मनीष कश्यप, महिला नगर सैनिक हेमाबाई साहू, वाहन चालक शैलेन्द्र कश्यप तथा गोवर्धन सिन्हा शामिल थे। जिला प्रशासन द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।