राज्य
01-Jan-2026
...


फिरोजाबाद(ईएमएस) सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से आज राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का औपचारिक शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी रमेश रंजन (IAS) ने कलेक्ट्रेट परिसर से सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि यह विशेष जागरूकता अभियान 31 जनवरी तक निरंतर चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना है। अभियान की मुख्य विशेषताएं: जागरूकता कार्यक्रमः प्रचार वाहनों के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ओवरस्पीडिंग से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रवर्तन की कार्रवाई: जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जागरूकता के साथ-साथ प्रशासन सख्त रुख भी अपनाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन (Enforcement) की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समयावधिः यह अभियान पूरे माह (31 जनवरी तक) सक्रिय रहेगा। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का पालन करें और इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। ईएमएस