इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक सड़क हादसे में पितृ पर्वत जाने का कह घर से निकले दो दोस्तों की मौत हो गई। हादसा बाणगंगा थाना क्षेत्र के पीसीएस चौराहे पर हुआ जहां किसी अज्ञात वाहन ने उनकी एक्टिवा को टक्कर मार दी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों को एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान एक के बाद एक दोनों ने दम तोड़ दिया। बाणगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतकों के नाम दीपेश पिता भेरूलाल मकवाना निवासी मारुति नगर और उसका दोस्त सागर उर्फ संजू है। दीपेश पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाईम नौकरी करता था। कल थर्टी फस्ट के चलते दोनों अपने परिजन से पितृ पर्वत जाने का कहकर निकले थे। दोनों बाणगंगा थाना क्षेत्र में पीसीएस चौराहे पर पहुंचे थे कि हादसे का शिकार हो गए। पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने के साथ घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 01 जनवरी 2026