:: 20 राज्यों के 1000 युवक-युवतियां चुनेंगे जीवनसाथी; मातृशक्ति के हाथों में होगी कमान :: इंदौर (ईएमएस)। सरयूपारीण ब्राह्मण समाज द्वारा नए साल में 4 जनवरी को इंदौर के हँसदास मठ में एक विशाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस भव्य समागम में देश के 20 राज्यों से लगभग 1000 विवाह योग्य शिक्षित युवक-युवतियां अपने जीवनसाथी का चयन करने पहुंचेंगे। समाज के अध्यक्ष सुभाष दुबे और महिला अध्यक्ष रेखा त्रिपाठी ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन की समस्त महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं और प्रबंधन की मुख्य कमान महिला शक्ति को सौंपी गई है। आयोजन में डॉक्टर, इंजीनियर और कॉरपोरेट जगत से जुड़े उच्च शिक्षित युवाओं की बड़ी संख्या में प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं, जिनके विवरण को संकलित कर एक चयनिका पत्रिका का प्रकाशन भी किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। परिचय सम्मेलन समिति के विनोद दिवेदी और सचिन दुबे के अनुसार, आयोजन में पधारने वाले विप्रजनों का स्वागत तिलक लगाकर और जनेऊ भेंट कर किया जाएगा, जबकि विदाई के समय प्रत्येक परिवार को स्मृति स्वरूप सुंदरकांड की प्रति प्रदान की जाएगी। इस आयोजन को विधायक गोलू शुक्ला, महापौर पुष्पमित्र भार्गव और भाजपा शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित समाज के विभिन्न संगठनों के प्रमुखों ने अपना समर्थन दिया है। वर्तमान में बिन्दा मिश्रा, राजा तिवारी और अन्य वरिष्ठ सदस्यों की टीम तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। प्रकाश / 01 जनवरी 2026