क्षेत्रीय
01-Jan-2026
...


हॉक फोर्स मुख्यालय कनकी में हुआ आयोजन बालाघाट (ईएमएस).लगभग 35 वर्षों तक नक्सल समस्या से जूझने के बाद बालाघाट जिले ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। माह दिसंबर 2025 में सभी सक्रिय नक्सलियों द्वारा शासन के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की प्रतिबद्धता व्यक्त किए जाने के बाद जिले को नक्सल मुक्त घोषित किया गया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में हॉक फोर्स मुख्यालय कनकी में एक सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन पुलिस अधीक्षक बालाघाट एवं सेनानी हॉक फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम में स्पेशल डीजी (नक्सल अभियान) पंकज कुमार श्रीवास्तव बतौर अतिथि शामिल हुए। सम्मेलन में नक्सल उन्मूलन अभियान में योगदान देने वाले जवानों के सम्मान के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान 123 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, सिपाही प्रवीण भाई ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें सीआरपीएफ की ओर से देवेंद्र प्रसाद दुबे (सेकेंड इन कमांड, 123 बटालियन), तनवीर जमाल (सेकेंड इन कमांड), प्रमोद कुमार यादव (सेकेंड इन कमांड, 148 बटालियन) और प्रदीप सैनी (असिस्टेंट कमांडेंट) सहित अन्य अधिकारी एवं जवान शामिल रहे। कार्यक्रम में कलेक्टर मृणाल मीणा, आईजी बालाघाट रेंज संजय सिंह, डीआईजी विनीत जैन, एसपी आदित्य मिश्रा, एसपी मंडला रजत सकलेचा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर 123 बटालियन सीआरपीएफ, 7 वीं बटालियन, 148 बटालियन, 207 कोबरा बटालियन और जिला पुलिस के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे। भानेश साकुरे / 01 जनवरी 2026