क्षेत्रीय
01-Jan-2026
...


- मंदिरों दर्शन को पहंुचे श्रद्धालु। शाजापुर (ईएमएस)। कैलेंडर बदला, तारीख बदली और इसी के साथ बदल गई फिजाओं में घुली उमंग। शाजापुर जिले में नए साल का स्वागत केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि आस्था और उल्लास का अनूठा संगम बनकर उभरा। शहर से लेकर गांवों तक, हर चेहरा मुस्कुराहटों से खिला नजर आया और लोग सुबह से लेकर शाम तक देवालयों में अपने आराध्य की पूजा-अर्चना में जुटे रहे। उल्लेखनीय है कि 31 दिसंबर की रात से ही जिलेभर में नए साल के आगमन को लेकर भारी उत्साह देखा गया। थर्टी फर्स्ट की रात जश्न की तैयारियों में डूबी रही और रात 12 बजते ही लोगों ने अपने-अपने अंदाज में खुशियां मनाईं। युवाओं की टोलियां संगीत की धून पर जमकर थिरकीं और आतिशबाजी का दौर देर रात तक चलता रहा। वहीं 1 जनवरी को भी दिनभर जश्न का माहौल रहा। शहर के रेस्टोरेंट और होटलों में विशेष डिशेज के साथ मनोरंजन की व्यवस्था रही, जिन्हें लाइट और रंग-बिरंगे बैलून से दुल्हन की तरह सजाया गया था। देवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब जहां एक ओर आधुनिकता का रंग था, वहीं दूसरी ओर आस्था का जोर भी दिखा। नगर के प्रसिद्ध राजराजेश्वरी माता मंदिर, मंगलनाथ महादेव, खेड़ापति हनुमान, बालवीर हनुमान, मुरादपुरा हनुमान और ओंकारेश्वर महादेव सहित अन्य देवालयों में सुबह से ही भक्तों की कतारें लग गईं। लोगों ने परिवार के साथ दर्शन कर नए साल के मंगलमय होने की कामना की। ईएमएस/ राजेश कलजोरिया/ 01 जनवरी 2026