क्षेत्रीय
01-Jan-2026
...


- सर्चिंग के दौरान ग्रामीणों को समझाती विभागीय टीम। शाजापुर (ईएमएस)। पिछले कुछ दिनों से बिरगोद और आसपास के इलाकों में दहशत का कारण बने तेंदुए की सक्रियता फिलहाल कम हुई है। गुरूवार को वन विभाग की ताजा सर्चिंग में तेंदुए का कोई नया मूवमेंट (आवाजाही) नहीं मिला है, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, विभाग ने अभी भी पूरी तरह सतर्क रहने की सलाह दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों तेंदुए द्वारा एक जंगली सूअर का शिकार किए जाने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था। इसी को देखते हुए वन मंडल के कर्मचारियों ने ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। वन विभाग ने स्पष्ट किया कि भले ही अभी मूवमेंट नहीं दिख रहा है, लेकिन जंगली जानवर की मौजूदगी की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं जा सकता। ग्रामीणों को दी गई समझाइश सतर्कता न छोडें़ मूवमेंट कम होने के बावजूद भी शाम के समय खेतों या सुनसान रास्तों पर अकेले जाने से बचें। बच्चों को अभी भी घर के बाहर अकेला न छोड़ने की हिदायत दी गई है। साथ ही रात के समय पालतू जानवरों को सुरक्षित और बंद स्थानों पर ही बांधने सहित अन्य सतर्कता बरतने को कहा गया है। सर्चिंग के दौरान डिप्टी रेंजर अशोक सिंह बघेल, ललित उपाध्याय, वनरक्षक सचिन पाटीदार, कमलेश सोनी, प्रदीप मंडलोई, रेस्क्यू एक्सपर्ट हरीश पटेल, सहायक दुलेसिंह, विनोद जामलिया आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। ईएमएस/ राजेश कलजोरिया/ 01 जनवरी 2026