क्षेत्रीय
01-Jan-2026
...


बालाघाट (ईएमएस). जिला चिकित्सालय बालाघाट में 28 दिसंबर की रात्रि को समय से पूर्व जन्मे एक नवजात बालक शिशु को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। शिशु को संजीवनी आपातकालीन 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से 1 जनवरी को दोपहर 3 बजे जिला चिकित्सालय बालाघाट से मेडिकल कॉलेज जबलपुर ले जाया गया। रेफरल की इस प्रक्रिया में डॉ. गौरी शंकर पटले और 108 सेवा के पायलट योगेश राहंगडाले द्वारा शिशु को सर्वसुविधायुक्त एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ सुरक्षित रूप से उसके माता-पिता के साथ जबलपुर पहुंचाया गया। मेडिकल कॉलेज जबलपुर में शिशु का विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जाएगा। सीएस डॉ. निलय जैन ने बताया कि बैहर तहसील के ग्राम रजमा निवासी अश्विनी पति संजू आर्मो को प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय बालाघाट लाया गया था, जहां 28 दिसंबर को उनका प्रसव कराया गया। शिशु का जन्म निर्धारित समय से पूर्व मात्र 8 माह 3 दिन की गर्भावधि में होने के कारण उसे नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों द्वारा जांच के दौरान नवजात शिशु में एचएमडी (हायलिन मेम्ब्रेन डिजीज), जिसे रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (आरडीएस) भी कहा जाता है, की पुष्टि हुई। यह बीमारी समय से पूर्व जन्मे शिशुओं में अधिक पाई जाती है। जिला चिकित्सालय में सीमित संसाधनों के कारण शिशु को उच्च स्तरीय उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार एचएमडी (आरडीएस) नवजात शिशुओं के फेफड़ों से संबंधित एक गंभीर समस्या है, जो सर्फेक्टेंट नामक पदार्थ की कमी के कारण होती है। इस स्थिति में फेफड़ों की छोटी वायु थैलियां (एल्वियोली) आपस में चिपक जाती हैं, जिससे शिशु को सांस लेने में अत्यधिक कठिनाई होती है। ऐसे शिशुओं को अतिरिक्त ऑक्सीजन एवं श्वसन सहायता की आवश्यकता पड़ती है। हालांकि समय पर और उचित उपचार से यह बीमारी पूरी तरह ठीक हो सकती है। शिशु के माता-पिता संजू एवं अश्विनी आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उपचार का खर्च वहन करने में असमर्थ हैं, लेकिन शासन की स्वास्थ्य योजनाओं एवं सुविधाओं के अंतर्गत उनके नवजात शिशु का निशुल्क उपचार किया जा रहा है। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से शिशु को समय पर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया है। भानेश साकुरे / 01 जनवरी 2026