बालाघाट (ईएमएस). रामपायली थाना क्षेत्र के ग्राम सोनझरा में पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को बाइक के अनियंत्रित होने से पति-पत्नी घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब महाराष्ट्र राज्य के भंडारा जिले के शाहपुर निवासी राजू बांगड़े अपनी पत्नी सोनम बांगड़े के साथ अरंडिया अपने दादा ससुर के दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। घटना के बाद घायल दंपती द्वारा संजीवनी आपातकालीन सेवा 108 पर सूचना दी गई। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और चिकित्सक डॉ. गौरी शंकर पटले द्वारा प्राथमिक उपचार देते हुए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपायली लाया गया। जांच के दौरान पता चला कि घायल महिला आठ माह की गर्भवती है और उसे खून की उल्टियां होने के साथ बेहोशी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने तत्काल महिला को जिला चिकित्सालय बालाघाट रेफर कर दिया। जिसके चलते महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की जान बच गई। घायल महिला एवं गर्भ में पल रहे शिशु की जान बचाने में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपायली के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा संजीवनी 108 के स्टाफ पीएमटी सुनील चौहान, ओमप्रकाश राणा, पायलट प्रवीण कावरे एवं योगेश रागडाले, सचिन चौरे की त्वरित और सराहनीय भूमिका रही। स्थानीय नागरिकों ने भी संजीवनी 108 की तत्पर सेवा की सराहना करते हुए इसे जीवन रक्षक सेवा बताया। भानेश साकुरे / 01 जनवरी 2026