क्षेत्रीय
01-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस) । सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में आगरा–अलीगढ़ राजमार्ग पर बुधवार रात एक टैक्सी चालक से लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बरौस गांव के पास टोल प्लाजा पार करने के बाद चार बदमाशों ने चालक को झांसा देकर उसकी टैक्सी कार लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, बुलंदशहर जनपद के त्रिलोकपुर निवासी सत्यप्रकाश पुत्र हिम्मत सिंह 31 जनवरी को अतरौली से आगरा बुकिंग पर गए थे। बुकिंग छोड़ने के बाद वापसी के दौरान टेढ़ी बगिया, आगरा के पास चार लोगों ने हाथरस चलने के लिए टैक्सी में बैठने की बात कही। प्रति सवारी 100 रुपये किराया तय होने पर चालक ने उन्हें बैठा लिया। बरौस टोल प्लाजा पार करने के बाद करीब एक किलोमीटर आगे चक्रधरी ठंड के पास एक बदमाश ने उल्टी आने का बहाना बनाकर गाड़ी रुकवाई। जैसे ही चालक नीचे उतरे, चारों बदमाशों ने कार की चाबी छीन ली और टैक्सी लेकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस ने पीछा किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों और लूटी गई कार की तलाश शुरू कर दी है। ईएमएस / 01/01/2026