क्षेत्रीय
01-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस) । सादाबाद क्षेत्र के इग्रारर गांव में कथित अवैध खड़ंजा निर्माण को लेकर हुए विवाद के मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई की है। वायरल वीडियो के आधार पर हुई जांच के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह विवाद 29 दिसंबर को सामने आया था, जिसके बाद मामला लगातार तूल पकड़ता चला गया। इग्रारर निवासी गिरिश कुमार पुत्र बनखंडी सिंह ने थाना सादाबाद में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान निसार अली द्वारा गांव में अवैध रूप से खड़ंजा निर्माण कराया जा रहा था। गिरिश कुमार ने निर्माण कार्य का वीडियो बनाकर उपजिलाधिकारी सादाबाद से शिकायत की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को जांच के निर्देश दिए थे, जिसके बाद निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर ग्राम प्रधान पक्ष के लोगों ने 29 दिसंबर की दोपहर करीब 1:30 बजे शिकायतकर्ता से अभद्रता की और विवाद उत्पन्न किया। मामले में पुलिस ने ग्राम प्रधान निसार अली सहित पांच नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि निष्पक्ष जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस / 01/01/2026