क्षेत्रीय
हाथरस (ईएमएस) । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह (01 से 31 जनवरी 2026) के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक सदर श्रीमती अंजुला सिंह माहौर और जिलाधिकारी अतुल वत्स ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। विधायक ने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग जीवन रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्ययोजना बनाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। ईएमएस / 01/01/2026