क्षेत्रीय
हाथरस (ईएमएस) । कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांधी तिराहे के पास उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मोटरबाइक रिपेयरिंग दुकान के बाहर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के युवक हाथों में हथौड़े और लोहे के स्टूल लेकर एक-दूसरे पर हमला करते नजर आए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लात-घूंसे और हथियारों के प्रयोग से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। ईएमएस / 01/01/2026