क्षेत्रीय
01-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस) । नववर्ष की पूर्व संध्या पर जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक हाथरस ने हाथरस गेट क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की। गांधी तिराहा, फैक्ट्री एरिया से मंडी समिति तक प्रमुख बाजारों में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और व्यापारियों से संवाद कर उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील की। इस दौरान शीतलहर को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए गए। एसपी ने स्पष्ट किया कि नववर्ष के अवसर पर ड्रिंक एंड ड्राइव, स्टंटबाजी और अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में महिला पुलिस व एंटी रोमियो टीम की तैनाती भी की गई है। ईएमएस / 01/01/2026