हाथरस (ईएमएस) । पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह के दौरान पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे तीन पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा ने अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले उप निरीक्षक रामऔतार सिंह, मुख्य आरक्षी हरिकृष्ण एवं मुख्य आरक्षी वीरपाल सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रामानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी लाइन हिमांशु माथुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसपी ने कहा कि इन कर्मियों ने अपने जीवन का अमूल्य समय पुलिस विभाग को समर्पित किया है।सेवानिवृत्त कर्मियों को शॉल, रामायण और गीता भेंट कर उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की गई। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी किसी समस्या पर पुलिस परिवार उनके साथ खड़ा रहेगा। ईएमएस / 01/01/2026