क्षेत्रीय
01-Jan-2026


हाथरस (ईएमएस) । नववर्ष 2026 के दृष्टिगत आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश तथा जिलाधिकारी हाथरस के पर्यवेक्षण में जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत आबकारी टीम द्वारा रात्रि के समय मंडी समिति, अलीगढ़ रोड, आगरा रोड, मथुरा रोड, हाथरस बाईपास सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, पार्टी हॉल और ढाबों की सघन तलाशी ली गई। रामोजी रिसॉर्ट, रॉयल रिच, बीबीसीन रॉयल, द स्पाइसी, अग्रवाल सेवा सदन, गैलेक्सी होटल, एनडीएन रेस्टोरेंट व सेलिब्रेशन रेस्टोरेंट सहित कई प्रतिष्ठानों की जांच की गई। होटल संचालकों को इवेंट बार अनुज्ञापन की जानकारी देते हुए बिना अनुमति परिसर में मदिरापान न कराने के सख्त निर्देश दिए गए। कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक हाथरस सदर व आबकारी स्टाफ मौजूद रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ईएमएस / 01/01/2026