क्षेत्रीय
भोपाल(ईएमएस)। प्रकरण क्रमांक 03/25 धारा 126,135(3) बीएनएसएस में अनावेदक शुभम मीणा पिता प्रहलाद सिह मीणा उम्र 26 साल निवासी बीडीए क्वाटर गोंदरमऊ गाँधीनगर भोपाल को एक वर्ष की अवधि के लिये 5000 रूपये की राशि से बाउन्ड ओवर किया गया था । अनावेदक द्वारा पुनः गालीगलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी संबंधी घटना कारित करने पर प्रकरण क्रमांक 12/25 धारा 141(1)(ख) बीएनएसएस का दर्ज किया गया जिसके विचारण उपरांत अनावेदक को आज दिनांक को शेष अवधि के लिये जेल भेजा गया । जुनैद / हरि / 01 जनवरी, 2026