क्षेत्रीय
01-Jan-2026


शाजापुर (ईएमएस)। हाईवे पर सुबह की सैर के दौरान एक अज्ञात वाहन ने सेना से सेवानिवृत्त व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम पनवाड़ी निवासी मदनलाल (55) जो सेना से सेवानिवृत्त थे, अपनी दिनचर्या के अनुसार गुरुवार सुबह सैर पर निकले थे। जब वह पनवाड़ी बस प्रतीक्षालय के पास पहुंचे, तभी हाईवे पर एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मदनलाल सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े, जबकि वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल मदनलाल को शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल में डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। ईएमएस/ राजेश कलजोरिया/ 01 जनवरी 2026