राज्य
02-Jan-2026


जबलपुर, (ईएमएस)। गोसलपुर थाना अतंर्गत देव नगर मिढासन रोड पर बिना किसी बात के दो बदमाशों ने एक युवक के साथ गालीगलौज कर चाकू से हमला कर दिया| बीचबचाव के दौरान दोस्त ने चाकू पकड़ लिया जिससे उसके हाथ में चोटें आ गई| घायल युवक को उपचार को लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है| गोसलपुर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मिढासन निवासी 21 वर्षीय सनी डुमार अपने ममेरे भाई चंदन एवं गांव के दोस्त आकाश कोल के साथ अपनी बाईक से बंजारी माता दर्शन के लिये जा रहा था, जैसे ही देव नगर मिढासन रोड पहुंचे तभी देवनगर की ओर से अरूण कोरी, अनिकेत कोल आये और बिना किसी बात को लेकर उसके दोस्त आकाश कोल के साथ गालीगलौज करते हुये चाकू मारने लगे, सनी ने बीच बचाव करते हुये चाकू पकड़ लिया तो उसके हाथ में चोटे आ गयी| आकाश को सीने, पंजे और कमर में चोटे आ गयी जिसे उपचार हेतु शासकीय अस्पताल गोसलपुर लेकर पहुंचे जहॉ से आकाश को मेडिकल कालेज के लिये रिफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296 ए, 115(2), 118(1), 351(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शहबाज / मोनिका / 02 जनवरी 2026/ 05.05