भोपाल (ईएमएस) । ग्वालियर के थाना हजीरा क्षेत्र में बिरला नगर स्टेशन पर एक 13 वर्षीय बालक मिला है, जो घर का रास्ता भटक गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112 भोपाल में दिनाँक 02-01-2026 को सुबह 08 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल हजीरा थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112 स्टाफ आरक्षक अरविन्द तोमर एवं पायलेट रुस्तम यादव ने मौके पर पहुँचकर बालक को संरक्षण में लिया। डायल-112 स्टाफ द्वारा बालक से जानकारी लेने बालक द्वारा बताया गया कि बालक पिताजी के साथ ललितपुर से ग्वालियर उपचार कराने आये थे। स्टेशन पर साथ छूट जाने से रास्ता भटक गए, बालक अपने पिता जी का मोबाइल नंबर नही बता पा रहे थे। डायल-112 जवानों ने ललितपुर कण्ट्रोल में संपर्क कर बालक की जानकारी दी, ललितपुर कण्ट्रोल द्वारा बालक के गाँव में संपर्क किया और परिजन का संपर्क नंबर लिया गया। डायल-112 जवानों ने बालक के पिता जी को संपर्क कर थाना हजीरा बुलाया,जहाँ बालक द्वारा पहचान और सत्यापन उपरांत बालक को पिता के सुपुर्द किया गया। जुनेद/02 जनवरी2026