राज्य
जबलपुर, (ईएमएस)। कटंगी थाना अतंर्गत ग्राम थूहा पड़रिया में पुरानी रंजिश पर एक भतीजे ने अपने चाचा के साथ गालीगलौज व मारपीट कर मुंगरिया से हमला कर जान से मारने की धमकी दी| कटंगी पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम थूहा पड़िरया निवासी 49 वर्षीय गोविंद सिंह लोधी गत दोपहर 12 बजे अपने घर पर था तभी उसका भतीजा प्रमोद सिंह लोधी पुरानी रंजिश पर विवाद कर गालियां देन लगा, मना करने पर मारपीट कर मुंगरिया से उस पर हमला कर चोटें पहुंचा दी तथा जान से मारने की धमकी दी| पुलिस ने आरोपी भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट पर धारा 296 (ए), 115(2), 351(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। शहबाज / मोनिका / 02 जनवरी 2026/ 05.05