राज्य
02-Jan-2026


जैतपुरी हादसे ने दी कड़ी चेतावनी जबलपुर, (ईएमएस)। कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरी के पास गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद शुक्रवार को भी उसके गंभीर परिणाम सामने आते रहे। अस्पतालों में भर्ती घायलों का उपचार जारी है। इस हादसे में 9 बच्चों समेत करीब 20 लोग घायल हुये. घायलों में 1 युवक की मौत हो चुकी है, एक महिला और 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक माल ढोने वाले वाहनों में इंसानों को बोरियों की तरह भरकर सफर कराया जाता रहेगा। नए साल के पहले दिन हनुमानताल थाना क्षेत्र के पत्थरफोड़ और गाजी नगर क्षेत्र का परिवार खुशियों के साथ घर से रवाना हुआ था, लेकिन मालवाहक पिकअप (एमपी-20 जीए-9127) में सवार होकर किया गया यह सफर कुछ ही समय में मातम में बदल गया। ग्राम जैतपुरी के पास तेज रफ्तार और अधिक भार के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सड़क पर गिर पड़े। कुछ लोग वाहन के नीचे दब गए, जिन्हें आसपास के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। सूचना मिलते ही कुंडम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस व निजी वाहनों से जिला अस्पताल व मेट्रो अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में बच्चों की संख्या अधिक होने से हादसे की गंभीरता और बढ़ जाती है। हादसे में 9 मासूम बच्चों समेत करीब 20 लोग घायल हो गए। जिसमें एक की मौत हो चुकी है, 1 महिला और तीन बच्चे गंभीर बताए जा रहे हैं। पिकअप सवारी वाहन नहीं …. पिकअप एक लोडिंग वाहन है, जिसे माल ढोने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें न तो यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीटें होती हैं और न ही सेफ्टी बेल्ट जैसी जरूरी सुविधाएं। इसके बावजूद इसे सवारी वाहन की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे वाहनों में अधिक लोग बैठाने से संतुलन बिगड़ता है और हादसे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। जागरूकता जरूरी …. जैतपुरी हादसा एक कड़ी चेतावनी है। थोड़ी सी सुविधा और किराया बचाने के लिए अपनी और अपने बच्चों की जान को जोखिम में डालना समझदारी नहीं है। जरूरत है कि लोग लोडिंग और सवारी वाहन के फर्क को समझें और सुरक्षित यात्रा को प्राथमिकता दें। प्रशासन से भी अपेक्षा की जा रही है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई के साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। शहबाज / / 02 जनवरी 2026/ 05.09