क्षेत्रीय
02-Jan-2026
...


राजगढ़ /ईएमएस, शुक्रवार को मौसम में आए अचानक बदलाव से पड़ रहे कोहरे और शीतलहर से जिले के लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ हैl ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और गर्म कपड़ो का सहारा ले रहे है l सुबह और शाम को विजिबिलिटी भी 50 मीटर तक रही, जिस कारण लोगों को वाहनो की हेडलाइट चलाकर यात्रा करनी पड़ी l दोपहर से अचानक शीतलहर के चलने से लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए l ब्यावरा से गुजरने वाले आगरा -मुंबई, जयपुर -जबलपुर सहित अन्य मार्गो पर ड्राइवरों को वाहन चलाने में काफी असुविधा हुई l हालांकि बादल छाने से तापमान में बड़ोंत्तरी दर्ज की गई l शुक्रवार को जिले का तापमान बढकर 9 डिग्री पहुँच गया, लेकिन ठंड बरकरार रहीl मौसम विज्ञान केंद् भोपाल की प्रभारी दिव्या ई सुरेन्द्रन ने बताया कि अभी ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है l जनवरी में आगे भी ठंड बढ़ेगी l उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ रही है l रविकुमार (राजगढ़ )2/1/2026