राष्ट्रीय
02-Jan-2026


* 2 पुरुष और 3 महिलाएं पकड़ी गईं, पश्चिम बंगाल के फर्जी आधार कार्ड बरामद, मकान मालिक पर भी होगी कार्रवाई जामनगर (ईएमएस)| जामनगर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से भारत में रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में दो पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जो शहर की पटेल कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। जांच के दौरान इन आरोपियों के पास से पश्चिम बंगाल के आधार कार्ड बरामद हुए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये सभी बिना पासपोर्ट, वीज़ा या भारत सरकार की किसी भी प्रकार की अनुमति के अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर यहां रह रहे थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम शहाबुद्दीन मोहम्मद गौस शेख, महमद आरिफ मुजीबर शेख, जमिला बेगम अनारदी शेख, नजमा बेगम अब्दुलहकीम हाउलदार और मुर्सीदा बेगम महमद आरिफ मुजीबर शेख बताए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये सभी पटेल कॉलोनी की गली नंबर 11 में एक मकान किराए पर लेकर रह रहे हैं। सूचना के आधार पर एसओजी ने स्वस्तिक मार्बल के सामने स्थित गुलाम मयूदीन अब्दुलकरीम खान गागदाणी के मकान पर छापा मारा, जहां पांचों बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे पाए गए। सभी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसओजी ने आरोपियों के खिलाफ पासपोर्ट अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही, अवैध नागरिकों को मकान किराए पर देने वाले मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जामनगर समुद्री सीमा के नजदीक होने और लंबे समुद्री तट के कारण अत्यंत संवेदनशील माना जाता है। इसके अलावा जिले में बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनियां भी स्थित हैं, जिससे बाहर से बड़ी संख्या में मजदूर आते हैं। अतीत में समुद्री रास्ते से घुसपैठ और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के मामले सामने आ चुके हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए जामनगर जिले में असामाजिक और देशविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान के लिए एसओजी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। सतीश/02 जनवरी